स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने उदयपुरा विधानसभा के विभिन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मंदिरों में की पूजा-अर्चना
भगवान श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का देखा सीधा प्रसारण
रायसेन, 22 जनवरी 2024
अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में जिले भर में मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया रंगोलियां बनाई गईं। साथ ही मंदिरों में भजन-कीर्तन पूजा-अर्चना की गई। जनप्रतिनिधि वरिष्ठजन और नागरिक भी मंदिरों में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए और अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एलईडी पर सीधा प्रसारण भी देखा।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा भी बरेली स्थित श्रीराम जानकी पहुंचकर पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किया गया। साथ ही अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मंदिर प्रांगण में आमजन के साथ सीधा प्रसारण देखा गया। राज्यमंत्री पटेल द्वारा उदयपुरा विधानसभा अंतर्गत उदयपुरा बरेली देवरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में मंदिरों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई और धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए।