Breaking News in Primes

जिला चिकित्सालय में जन्मे बच्चों को दिया चांदी का लॉकेट किया फल वितरण एंकर

0 234

लोकेशन बेतूल प्राइम टीवी न्यूज़ जिला संवाददाता योगेश गोस्वामी

 

हेडिंग

जिला चिकित्सालय में जन्मे बच्चों को दिया चांदी का लॉकेट किया फल वितरण

एंकर

आज बैतूल जिले में

जन मानस कल्याण संसथान एवम पुलिस इंडिया रिफॉर्म द्वारा जिला चिकित्सालय में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिला अस्पताल में जन्मे पुत्रों को दिया चांदी का

लॉकेट एवं मरीज को फल वितरण किया।

 

आज दिन सोमवार जिला अस्पताल में पुलिस इंडिया रिफॉर्म द्वारा जिला अस्पताल के मरीजों एवं जन्मे चार पुत्रों को दिया गया श्री राम का लॉकेट एवं सभी मरीजों को बांटे गए फल और बिस्किट

प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को और भी धूमधाम से जिला परिसर में मनाया गया विधानसभा अध्यक्ष आमला सारनी सतीश बौरासी ने बताया की भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर व्यापक रूप में मरीजों को फल एवं जन्मे बच्चों को लॉकेट उपहार स्वरूप दिया गया और पुलिस एकता का दिया संदेश

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे

प्रदेश अध्यक्ष किशोर धोटे ,जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष आमला सारनी सतीश बौरासी सचिव वीरू सोनारे विधानसभा अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी यशवंत जाटव ,महामंत्री योगेश गोस्वामी, सचिव मुकेश मेश्राम, वरिष्ठ सचिव रवींद्र धोते, सचिव, महेंद्र सिंह चौहान ,महामंत्री मिथिलेश चौहान ,सचिव सुरेंद् धोते ,और महिला मोर्चा से ममता झरबडे ललिता वागद्रे जी एवं सदस्यों में भवानी गावंडे, सतराज सिंह ,भगवान कुंभारे, नीलेश सोनी महेश नागवंशी, शैलेंद्र अहिरवार, राकेश वर्मा अंकित सोनी, देवेंद्र सिंह चौहान, भावेश कुमार हेमराज बोरपाई दिवाकर देशमुख, अरविंद राजपूत, और राजकिशोर अवस्थी आदि सदस्य उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!