सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर लोगों के जीवन में आ रहा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
बदलाव- राज्यमंत्री पटेल
देवरी तहसील के ग्राम थाला और दिगावन में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए राज्यमंत्री
रायसेन 19 जनवरी 2024
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को देवरी तहसील के ग्राम थाला और ग्राम दिगावन में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री पटेल ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए योजनाएं संचालित की गई हैं।
राज्यमंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना पीएम स्वनिधि योजना अटल जीवन पेंशन सहित अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं गरीबों किसानों युवाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ पाकर लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है, वह आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हैं। महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, जिससे वह परिवार के आर्थिक विकास में भी योगदान दे रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह शिविर में विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। शिविर में राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।