महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वीर सावरकर वार्ड में 25 लाख की लागत से सीमेंटीकरण कार्य का किया भूमि पूजन
लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वीर सावरकर वार्ड में 25 लाख की लागत से सीमेंटीकरण कार्य का किया भूमि पूजन*
कटनी -: नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्बारा नगर की जनता से किये गये विकास और निर्माण कार्यों के वादे को निभाने में कोई कसर नहीं छोडी जा रही है इसी क्रम में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी की गरिमामयी मौजूदगी में आज 19 जनवरी को 12:30 बजे वीर सावरकर वार्ड में शहीद द्वार से लेकर राजेश दीक्षित अनुज मिश्रा एवं रूपा लालवानी ,पप्पा मिश्रा, लक्ष्मी निषाद संजय गुप्ता जी के घर तक 25 लाख की लागत से सीमेंटीकरण का कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद श्री राजेश भास्कर, एम आईसी मेंबर जय नारायण निषाद, शिब्बू साहू , डॉ रमेश सोनी पार्षद शकुंतला सोनी की उपस्थिति रही।महापौर ने वार्ड की वरिष्ठ श्रीमति सरला मिश्रा एवं पुष्पा गुप्ता से भूमि पूजन करवाया।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के नागरिकों को आश्वासन दिया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा।निर्माण कार्यों में जनहित है वे किसी भी समय निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचेगी।
भूमि पूजन के मौके पर वार्ड के नागरिकों में डॉ पूजा पांडे, रश्मि बहरे, अर्चना वर्मा ऋषिका राय, दिलीप गुप्ता(कंगारू),संजेश गुप्ता, राजेंद्र नाथ गुप्ता, बिल्लू शर्मा की उपस्थिति रही।