स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
तहत ग्राम थाला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में की साफ-सफाई
रायसेन, 19 जनवरी 2024
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा उदयपुरा विधानसभा के ग्राम थाला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता सेवा की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व देश के प्रत्येक धार्मिक स्थल पर और आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। सभी नागरिक धार्मिक स्थलों और उनके आसपास साफ-सफाई कर इस स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें। राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्य होने जा रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि हम इस अवसर के साक्षी बनेंगे।