“देवी ऋचा मिश्रा की अमृतवाणी से लौह नगरी में होगा श्री राम कथा व भजन संध्या”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) लौह नगरी किरंदुल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की कथा वाचिका सुश्री देवी ऋचा मिश्रा जी द्वारा श्री राम कथा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार किरंदुल के संयुक्त तत्वाधान में रखा गया है। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत लौह नगरी किरंदुल स्थित राघव मंदिर में भी नगर के सर्व सनातन समाज के विशेष सहयोग एवं गरिमामई उपस्थिति में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चार दिवसीय विविध धार्मिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें शुक्रवार 19 जनवरी को नगर में भव्य शोभा यात्रा (बाइक रैली) दोपहर 3:00 बजे श्री राघव मंदिर से निकाली जाएगी जिसका पूरे लौह नगरी किरंदुल का नगर भ्रमण करते हुए वापस श्री राघव मंदिर में समापन किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में 20 एवं 21 जनवरी को राघव मंदिर परिसर में ही अंतरराष्ट्रीय कथावाचिका देवी ऋचा मिश्रा (काशी) की अमृतवाणी से श्री राम कथा, भजन संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। एवं 22 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे राघव मंदिर में सुंदरकांड पाठ एवं 11:00 से 1:00 बजे तक अयोध्या में हो रहे हैं श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा। इसके बाद दोपहर को भोग प्रसाद एवं महा भंडारे का आयोजन के साथ शाम को महाद्वीप यज्ञ सामूहिक महाआरती एवं अंत में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवी ऋचा मिश्रा की अमृतवाणी से भजन संध्या का आयोजन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लौह नगरी के सभी सनातनी भक्तजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।