*धर्माबांध ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद
कतरास :-धर्माबांध ओपी क्षेत्र के धर्माबांध मोड फोरलेन में बीती हुई शाम को धर्माबांध ओपी प्रभारी रोहित कुमार सिंह के द्वारा चार पहिया वाहन एवं दो पहिया बाइक चेकिंग किया. चार पहिया वाहन के डिक्की के अलावा सीट के अगल-बगल पूरा गाड़ी का जांच किया.कागजात भी चेक किया गया. कई वाहन और मोटरसाइकिल का कागजात में कमी पाया गया. उन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. ओपी प्रभारी ने कहा एसएसपी के आदेश पर चेकिंग किया जा रहा है.