धानासूखीसेवनिया पुलिस ने जुए के फड पर मारा छापा 15 आरोपी पर कार्यवाही, 8 टू व्हीलर जप्त
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी जिला ब्यूरो
भोपाल पुलिस अधीक्षक देहात व्दारा मायनर एक्ट जुए पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात एवं एसडीओपी.बिलखिरिया संभाग देहात के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सूखीसेवानिया व उनकी टीम व्दारा जुए के फड़ पर कार्यवाही की गई ।
पुलिस के अनुसार 07/01/24 के जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घाटखेडी में खुले स्थान में कुछ लोग ताश पत्तो पर पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर टीम गठित कर तुरन्त राहगीर गवाहन राजू लोधी व मुकेश बाल्मिक को हमराह लेकर ग्राम घाटखेडी पहुंचने पर राहगीर गवाहन को मुखबिर के बताये अनुसार सूचना से अवगत कराया एवं साक्षियो को दिखाया जहाँ पर कुछ लोग ताश पत्तो से हारजीत का जुआ खेलते हुए दिखे तुरन्त दविश दी जहाँ पर जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे अपनी हिकमत अमली से हमराह स्टाफ व राहगीर साक्षियो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं उनके नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम राहुल मुन्नालाल अहिरवार उम्र 28 साल निवासी लाल पत्थर गज बासौदा हाल पता छोला मंदिर थाना चोला जिला भोपाल 2. आमीन पिता नजीर अहमद खान उम्र 40 साल निवासी विशाल शादी हाल के पास फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल 3. जयप्रकाश वर्मा पिता गणेश प्रसाद वर्मा उम्र 33 साल निवासी विशाल शादी हाल के पास फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल 4. संजय पिता पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 30 साल निवासी पुष्पा नगर ऐशबाग थाना ऐशबाग भोपाल 5. जितेंद्र पिता भागचंद वंशकार उम्र 28 साल निवासी छोला मंदिर गरीब नगर चंद बड़ी थाना चोला जिला भोपाल 6. वकील पिता खलील खान उम्र 42 साल निवासी विशाल शादी हॉल के पास थाना हनुमानगंज भोपाल 07.भज्जू पिता धनसिंह वर्मा उम्र 38 नि.छोला मंदिर भोपाल 08.सुल्तान खां पिता मुन्तो खान उम्र 32साल श्री विशाल शादी हाल के पास फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल 09.करीम अहमद पिता शाहिद अहमद उमर 30 साल निवासी मुरली नगर हाउसिंग बोर्ड करोल थाना निशातपुरा भोपाल नंबर 10 जैकी कुच बंदिया पिता दरब सिंह कुछ बंदिया उम्र 33 साल निवासी चोला नाका गणेश मंदिर राजगढ़ कॉलोनी भोपाल नंबर 11. महबूब खान पिता रफीक खान उम्र 43 साल निवासी फूटा मकबरा गली नंबर 2 विदिशा रोड भोपाल 12. मनोज कुमार पिता घनश्याम राजपूत उम्र 44 साल निवासी एकता नगर छोला रोड फूटा मकबरा भोपाल 13. नईम खान पिता नन्हे खान उम्र 46 साल निवासी छोला रोड फूटा मकबरा भोपाल 14. मोहम्मद सलीम पिता अब्दुल करीम उम्र 51 साल निवासी करीम बख्श कॉलोनी मकान नंबर 734 चोला मरघट भोपाल 15. पप्पू धानक पिता फूलचंद धानक उम्र 45 साल निवासी गरीब नगर भोपाल
प्रथक –प्रथक तलाशी लेने पर कुल 21010/- रूपये एवं ताश के पत्ते तथा 08 दो पहिया वाहन कुल कीमती करीबन 5 लाख रूपये के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किये गये । आरोपियो का कृत्य जुर्म धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से आरोपियो पर कार्यवाही की गई या ।
सराहनीय कार्य– उपरोक्त सफलता प्राप्त करने में थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा उनि.दिलीप जयसवाल उनि गयाराम शाक्य सउनि के एल सुनहरे, प्र आर योगेंद्र शुक्ला आर सुमित, आर रवि, आर संगम, आर रंजीत, आर रवि, आर कमल, आर सत्यनारायण तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।