Breaking News in Primes

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आसपास के गांव में महिलाएं बच्चे गांव में घूम-घूम कर अक्षत कलश निमंत्रण पत्रक बांटते लोग

0 281

डी सी बघेल ब्यूरो छत्तीसगढ़

 

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आसपास के गांव में महिलाएं बच्चे गांव में घूम-घूम कर अक्षत कलश निमंत्रण पत्रक बांटते लोग

 

 

बैकुंठपुर //जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर में घर घर पहुंच कर बच्चे महिलाएं पुरुष अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा जो 22 जनवरी को होना है उसकी निमंत्रण के लिए घर-घर जा रहे हैं लोग और यह संकल्प लेकर के रखे हैं कि अयोध्या जैसा ही अपना बैकुंठपुर को बना कर रखेंगे 22 जनवरी को हर घर में दीप जलेगा दीपावली मानेगा ऐसा अभी से देखने को मिल रहा है हर उसे परिवार बच्चे महिलाएं पुरुष सभी कोई इस काम में रुचि ले रहे हैं खास तौर पर अमित श्रीवास्तव बैकुंठपुर संतोष साहू राजकुमार साहू मंगल राम प्रदीप डॉ मनोजडे गीता सरोज चंद्रा कान्ति दस्मत दुर्गा रजनी एवं आस पास के बहुत वहुत लोग इस नेक काम मे लोग अपना समय देना अपने आप क़ो खुद नसीब समझ रहे है लोग की हमारा यह जिंदगी प्रभु श्रीराम के काम आ रहा हैँ।

 

नागपुर // यही हाल आसपास के क्षेत्र का सभी जगह का यही हाल है नागपुर में भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोग घर-घर जाकर कलश अक्षत प्रभु श्री राम का फोटो युक्त पत्रक बड़े चाव के साथ बांट रहे हैं और लोग भी बड़े उत्साह के साथ उनके साथ दे रहे हैं ऐसा लग रहा है कि मानो भगवान श्री राम का जन्मदिन आ गया है या दीपावली आ गया है इस पुनीत काम में नागपुर से रिकी राय पुनीत सिंह चंदेल अमित राय आकाश जायसवाल कमलेश साहू एवं बहुत सारे बजरंग दल एवं विश्व परिषद के सभी लोग इस कार्य में जुटे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!