महामहिम राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में 03 जनवरी को
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दीवानगंज में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
रायसेन, 02 जनवरी 2024
जिले के सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दीवानगंज में महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में 03 जनवरी को प्रातः 11 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा। राज्यपाल पटेल प्रातः 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अरविंद दुबे द्वारा कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन, कानून व्यवस्था तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक दुबे को प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक दुबे के मार्गदर्शन में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एसडीएम रायसेन मुकेश सिंह, एसडीएम गैरतगंज पल्लवी वैद्य, तहसीलदार गैरतगंज अम्बर पंथी, नायब तहसीलदार नरेशन सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी, नायब तहसीलदार नियती साहू तथा नायब तहसीलदार नीलेश सरवटे की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।