कलेक्टर दुबे ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर दिए
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दिशा-निर्देश।
महामहिम राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम 03 जनवरी को दीवानगंज में होगा
रायसेन, 02 जनवरी 2024
जिले के सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दीवानगंज में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में 03 जनवरी को प्रातः 11 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दीवानगंज में आयोजित कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओअंजू पवन भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।