Breaking News in Primes

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विधानसभा अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री से भेंट कर सौपा गया ज्ञापन”

0 392

“छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विधानसभा अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री से भेंट कर सौपा गया ज्ञापन”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

दंतेवाड़ा (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दंतेवाड़ा के जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला व शैनी रविन्द्र ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों के मांगो को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह व स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। जिसमे पूर्व सेवा (शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा अवधि की गणना किया जावे। (एनपीएस कटौती अप्रैल 2012 से प्रारंभ किया गया था)। पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष किया जावे। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे। पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर क्रमोन्नति वेतन मान प्रदान किया जावे। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, व्याख्याता, प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति किया जावे। केंद्र सरकार द्वारा देय तिथि जुलाई 2023 से लंबित 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान किया जावे। पदोन्नति संशोधन पश्चात सहायक शिक्षकों द्वारा सेवाएं दी गई थी, उक्त अवधि में उन्हें संशोधित शाला से कई माह का वेतन भुगतान भी किया गया है, तत्पश्चात उन्हें संशोधित शाला से पृथक किया गया है, वर्तमान में ऐसे पीड़ित शिक्षकों को विगत 4 माह से वेतन भुगतान नही हुआ है, पदोन्नति संशोधित शाला में स्थायी पदस्थापना का लिखित आदेश जारी करते हुए विगत 4 माह के वेतन भुगतान किया जावे, शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि पदोन्नति संशोधन पीड़ित शिक्षकों को सोमवार को शाला में ज्वाइनिंग कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!