जिला पंचायत सीईओ ने मध्यान्ह भोजन चखकर जानी गुणवत्ता छात्र-छात्राओं से भी ली
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जानकारी
दिसंबर 21, 2023
रायसेन सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रातातलाई स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया उन्होंने प्राथमिक शाला रातातलाई में किचन सेट और मध्यान्ह भोजन वितरण कार्य को देखा जिला पंचायत सीईओ ने मध्यान्ह भोजन चखकर भोजन की गुणवत्ता भी जानी। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी चर्चा करते हुए सप्ताह के अलग-अलग दिवसों में मिलने वाले भोजन के मीनू भोजन की गुणवत्ता नियमित मध्यान्ह भोजन वितरण होने के संबंध में जानकारी ली इस अवसर पर नायब तहसीलदार रायसेन ज्योति पटेल एपीओ प्रवीण त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे