कलेक्टर दुबे ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आईसीयू वार्ड का किया निरीक्षण
रायसेन, 22 दिसम्बर 2023
कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल भी साथ रहे। कलेक्टर दुबे ने जिला चिकत्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील रहे तथा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रहें, जिससे कि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सिंह सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।