Breaking News in Primes

अयोध्या से कतरास पहुंचा पवित्र अक्षत कलश*

0 225

धनबाद कतरास

*अयोध्या से कतरास पहुंचा पवित्र अक्षत कलश*

रिपोटर मिलन पाठक

*कतरास:* विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व आरएसएस जैसे कई हिन्दू संगठनों के सहयोग से अयोध्या का पवित्र अक्षत कलश सम्पूर्ण भारत के सभी मंदिरों में रखा जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत हिन्दू संगठनों के सहयोग से पूजित पवित्र अक्षत कलश अयोध्या से कतरास पहुंचा जो कि पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर कलाली फाटक में रखा गया. उसके बाद पवित्र अक्षत कलश को कार्यकर्ताओं ने वहां से उठाकर नगर भ्रमण करते हुए गुहीबांध हनुमान मंदिर रखा. कतरास में इस कार्यक्रम का नेतृत्व रामकुमार साहू उर्फ छोटू जी कर रहे है. मौके पर सूर्य देव मिश्रा, बबलू मिश्रा, विकास कुमार, महावीर जी, कुंदन कुमार, बसंती देवी, दिनेश शर्मा, रेखा देवी, संजू ठाकुर, रीता देवी, सुमन देवी, रूपा देवी, एकता देवी, इंदु देवी आदि लोग उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!