शासन के निर्देश पर खुले में मांस मछली अंडे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करने निकला
*राजू बैरागी जिला रायसेन*
प्रशासनिक अमला
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
15 दिसंबर 2023
साँची जिला रायसेन
शासन द्वारा जारी आदेश का पालन करने खुले में मांस मछली अंडे का व्यवसाय करने वालों पर लगाम लगाने खाद्य विभाग एवं नगर परिषद प्रशासन का अमला बाजार में पहुंचा तथा नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
जानकारी के अनुसार मप्र सरकार के नगरीय निकाय तथा आवास विभाग द्वारा जारी आदेश के तारतम्य में आज नगर में खुले में लगने वाली मांस मछली अंडे की दुकानों पर जांच पड़ताल करने जिला खाद्य विभाग के अधिकारी कुदसिया खान एवं कल्पना अर्शिया तथा नगर परिषद सांची के संपत्ति अधिकारी रमेश शर्मा राजीव श्रीवास्तव का संयुक्त दल शासन के निर्देश पर मांस मछली अंडे के खुले में बेचने पर प्रतिबंध लगाने तथा इनके बेचने के लिए जारी लाइसेंस की जांच करने दुकानों पर पहुंचे तथा बिना लाइसेंस के बेचने वाली दुकानों को बंद कराया एवं खुले में मांस मछली अंडे बेचने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी तथा खुले में बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया साथ ही नगर परिषद से लाइसेंस बनवाने एवं बंद स्थानों पर बेचने तथा शासन द्वारा जारी आदेश का पालन करने तथा दुकानों के आसपास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि लाइसेंस लेने के बाद भी कोई दुकानदार शर्तों के उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी । आज दुकानदारों से लाइसेंस की जांच पड़ताल की गई तथा लाइसेंस बनवाने की सलाह दी गई एवं खुले में मांस मछली अंडे बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया ।