सिजुआ जोगता
आज दिनांक 15/12/23 को युवा कांग्रेस की एक बैठक हुई
रिपोटर मिलन पाठक
कांग्रेस प्रधान कार्यालय,कतरास में हुई जिसकी अध्यक्षता बाघमारा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल महतो तथा संचालन कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह ने किया।बैठक में *युवा कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष कुमार गौरव जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बाघमारा विधानसभा युवा कांग्रेस के प्रभारी सोनू यादव जी उपस्थित थे।* बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए युवा कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने की चर्चा की गई साथ ही युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को आम जनता के बीच में जाने पर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष *कुमार गौरव जी* ने कहा की युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार *यूथ जोड़ो,बूथ जोड़ो अभियान के तहत एक बूथ दस यूथ* अभियान को पूरे मजबूती से बनाने का निर्देश दिया साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को एकसाथ मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आग्रह किया।मौके पर बाघमारा विधानसभा युवा कांग्रेस के प्रभारी सोनू यादव तथा जिला महासचिव विक्की कुमार ने कहा की कांग्रेस पार्टी का देश की सबसे पुरानी पार्टी हैं तथा पार्टी का देश के आजादी से देश के विकास तक में काफी महत्वपूर्ण योगदान हैं।मौके पर युवा कांग्रेस के जिला सचिव नीरज साव,विधानसभा महासचिव विकास सिंह,सचिव लखींद्र महतो,प्रखंड अध्यक्ष शंकर महतो,कार्यकारी अध्यक्ष अजय महतो,कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह, पिंकू पांडे,उपाध्यक्ष कृष्णा राम,प्रवक्ता योगेंद्र महतो,राजू तूरी,कमलेश पांडे,कारू भुइया, करण भुइया,लालबहादुर पासवान आदि लोग उपस्थित थे।