ट्रैक्टर ट्राली ने दो कारों को टक्कर मारी, एक घायल
रायसेन।
14 दिसंबर 2023
*राजू बैरागी जिला रायसेन* *दीवानगंज*
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर चौराहे पर एक ट्रैक्टर ट्राली ने दो कारों को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसी ट्रैक्टर ट्राली विदिशा से भोपाल जा रहा था कि तभी बालमपुर चौराहे पर कार क्रमांक एमपी 04 सी यू 90 17 साइड से खड़ी हुई थी इसी के पास एक अन्य कार्य भी खड़ी हुई थी। इतने में ही विदिशा से भोपाल की तरफ जा रहा मेसी ट्रैक्टर ट्राली ने दोनों कारों को जोरदार टक्कर मारते हुए छोटू मीणा के मकान में जाकर ट्रैक्टर घुस गया। घुसते ही बालमपुर चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। ट्रैक्टर ड्राइवर को गंभीर चोट लगने पर उसको रहवासियों द्वारा तुरंत अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। जबकि छोटू मीणा की दुकान के सामने बने टीन सेट को तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली दुकान की शटर में टकराकर रुक गया।
बता दे की भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर रोज कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं हो रही है। इसके बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा रोड का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है। साल भर में 150 से ज्यादा दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है इसके बावजूद भी रोड को चोड़ीकारण नहीं हो रहा है। दीवानगंज, सांची ,सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, बालमपुर, देहरी, भदभदा ,सुखी सेवनिया, आदि गांव के ग्रामीणों ने भोपाल विदिशा हाईवे को फोर लाइन में तब्दील करने का कई महीनो से मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद भी रोड को छोड़ा नहीं किया जा रहा है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।ट्रैक्टर ट्रॉली टीन सेट तोड़ते हुए दुकान में घुसा।