“लौह नगरी किरंदुल में हुआ छत्तीसगढ़ी लोक कला सोनहा बादर का भव्य आयोजन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
“छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल किरंदुल ने किया मिलन समारोह के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम”
किरंदुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किरंदुल नगर में संचालित छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल किरंदुल छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल किरंदुल के तत्वावधान में परियोजना विद्यालय के प्रांगण में जिला बालोद के कलाकारों द्वारा जितेंद्र साहू कृत छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच सोनहा बादर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक उत्पादन राजा कुमार एवं विशिष्ट अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक खनन एस के कोचर, थाना प्रभारी प्रहलाद साहू, परियोजना विद्यालय के प्राचार्य अरुनोमय विश्वास, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सक्सेना, पत्रकार आर के बैरागी ने माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर माल्र्यापण करते हुए दीपप्रज्वलित किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजा कुमार के करकमलों से बालोद के कलाकारों जितेंद्र साहू एवं साथियों को शाल श्रीफल एवं सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष लोकनाथ चुरेन्द्र, सचिव पी एल साहू, बी एल तारम, पतिराम बघेल, कल्याण सिंह रावटे, डांगेद्र वर्मा विशेषरूप से मौजूद रहे। मंच संचालन बी एल तारम ने किया ।