5 राज्यों का एग्जिट पोल : पहले रुझान में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार
5 राज्य, यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की वोटिंग पूरी हो चुकी है। रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल। इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में भाजपा को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। राज्य में 230 सीटें हैं। यहां बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है।
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी की जबर्दस्त वापसी हो सकती है. बीजेपी को मध्य प्रदेश में 140 से 162 सीटें तो कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. प्रदेश में कांग्रेस औऱ बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2018 की तुलना में 1.52 प्रतिशत अधिक था.
*Exit Poll*
*राजस्थान*
कांग्रेस 55- 65
बीजेपी 115-125
*मध्यप्रदेश*
कांग्रेस 125 -135
बीजेपी 75 – 85
*छत्तीसगढ़*
कांग्रेस 48 – 54
बीजेपी 32 – 36
*तेलंगाना*
कांग्रेस 58 – 64
बीआरएस 48-52
एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50, भाजपा 36-46 और अन्य को 1 से 5 सीटें दी हैं। राज्य में कुल 90 सीटें हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 46 है।
जन की बात के एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को 100-122, कांग्रेस को 62 से 85, अन्य को एक भी सीट नहीं दी गई है। राज्य में कुल 200 सीटें हैं। यहां सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत है।
*नोट = एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते हैं असली नतीजा 3 दिसंबर को जारी होंगे*