जिले में शीतलहर और सामान्य से कम तापमान के दृष्टिगत स्कूलों के समय में परिवर्तन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
29 नवंबर 2023
रायसेन।रायसेन जिले में शीतलहर अथवा सामान्य से कम तापमान को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा आदेश जारी कर जिले के प्रथम पाली में संचालित समस्त शासकीय और आशासकीय (सीबीएसई/आईसीएसई सहित) शालाओं का समय प्रातः 09 बजे से नियत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।