जिले के थाना सुल्तानपुर क्षेत्र में मूंग चोरी के मामले में चोरों में मचा हड़कंप।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*
सभी आरोपियों को बारी- बारी से खंगाल कर पुलिस ने धर दामोचा न्यायालय में किया पेश। न्यायालय द्वारा भेजा जेल।
27 नवंबर 2023
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी रंजीत सराठे द्वारा की गई सख्त कार्रवाई। की कुशल सराहना समाजसेवी लोगों में जन चर्चा है।
रायसेन/- जिले के थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के बाबा हरीगिर आश्रम के पास ग्राम कराघाटी स्थित जानकीनाथ वेयरहाउस में रखी मूंग की कटटियों की चोरी का मामला प्रकाश में आया। जहां पर सूचना रिपोर्ट कर्ता फरियादी रूपेश आहूजा पिता घनश्याम आहूजा उम्र 42 वर्ष निवासी बड़ेघाट की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 360/2023 धारा 457 धारा 380 भदवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। जहां पर पूर्व में भी दिनांक 29 सितंबर 2023 को ग्राम ईटखेड़ी में अजीत नगर रोड पर स्थित भाग्यश्री वेयरहाउस में रखी। मूंग की चोरी होने की सूचना रिपोर्ट कर्ता फरियादी राहुल पाटीदार पिता हेमराज पाटीदार उम्र 33 वर्ष निवासी भोपाल। दिनांक 5 अगस्त 2023 को ग्राम बम्होरी के पास हाईवे रोड पर स्थित मंगलम वेयरहाउस में भी रखी मूंग की चोरी होने की सूचना पर अपराध क्रमांक 236/2023 धारा 457 धारा 380 भादवि की चोरी का मामला पंजीकृत कर। थाना प्रभारी रंजीत सराठे द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए।
मूंग चोरी का मामला विवेचना में लिया गया । जहां पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल रायसेन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी अदिति बी सक्सेना की देखरेख में थाना प्रभारी रंजीत सराठे द्वारा नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर। मूंग चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए। अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी के दौरान मुखबिर की सूचना पर मंडीदीप में बेचने की फिराक में घूम रहे। मूंग चोरी करने वाले चोरो को थाना स्टाफ सुल्तानपुर द्वारा आनन- फानन में मौके पर पहुंचकर। पिकप क्रमांक एमपी 04 जीबी 5988 के ड्राइवर सोनू पटेल पिता गंगाराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी मंडीदीप एवं सर्वेंद्र पिता बाबूलाल उम्र 19 वर्ष निवासी गोरखपुर रामगोपाल पिता कमलेश दीवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोरखपुर चंदन सिंह पिता भोगीराम उइके उम्र 18 वर्ष निवासी गोरखपुर भगवान सिंह पिता बद्री प्रसाद उइके उम्र 21 वर्ष निवासी गोरखपुर विक्रम पिता करोड़ी लाल गौड़ उम्र 23 वर्ष निवासी गोरखपुर रमी पिता करोड़ी लाल गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी गोरखपुर विकास पिता नर्मदा प्रसाद उइके उम्र 22 वर्ष निवासी गोरखपुर एवं सुरेंद्र पिता पर्वत सिंह मेश्राम उम्र 19 वर्ष निवासी नयापुरा मंडीदीप से पूछताछ की गई। जहां पर चोरों ने बताया की कराघाटी ईटखेड़ी एवं मंगलम वेयरहाउस में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से एक पिकप में भरी हुई। 51 कट्टी मूंग जिसकी कीमत 2 लाख रुपए की जप्त की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर जो आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। वहीं शेष आरोपी इरफान एवं विकास मीणा को भी तलाशी कर दो आरोपियों को और न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उन आरोपियों को भी जेल भेज दिया गया है। मूंग अनाज चोरी के चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी रंजीत सराठे द्वारा साथ में पुलिस गठित टीम की अहम भूमिका रही।