भगवान बुद्ध के परम शिष्यों की पावन अस्थियों ने की स्तूप की परिक्रमा।।नवंबर 26, 2023
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*
उमड़ा जनसैलाब सुरक्षा के व्यापक इंतजाम।
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची मैं आज महाबोधि महोत्सव के दूसरे दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा तथा स्तूप चौराहे से जनता को सुरक्षित रोड़ क्रास करने पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी इस के साथ ही आज भगवान बुद्ध के परम शिष्यों को स्तूप की परिक्रमा कराई गई महाबोधि महोत्सव के दूसरे दिन देश विदेश के श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा तथा रोड़ क्रास कराने पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी जिससे हर आधे घंटे में जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी थी पर पुलिस प्रशासन की मुस्तादी के कारण जाम तत्काल खुला जाया करता था इसके साथ ही बौद्ध भिक्षुओं ने भी महाबोधि सोसायटी से बौद्ध मंदिर तक रैली निकाली इसमें बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं ने हिस्सा लिया इसके साथ ही आज प्रातः बौद्ध मंदिर में जिला प्रशासन एवं महाबोधि सोसायटी प्रबंधन ने भगवान बुद्ध के परम शिष्यों महामोद्ग्लाइन व सारिपुत्र की पावन अस्थियों को तलघर से निकाल कर पूजा अर्चना करने के उपरांत जनता के दर्शनार्थ रखी गई इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी इसके उपरांत दोपहर में भगवान बुद्ध के परम शिष्यों की पावन अस्थियों को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्तूप क्र एक की परिक्रमा कराई गई इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं महाबोधि सोसायटी के बिहाराधिपति पूज्य वानगल उपतिस्स नायक थैरो एवं सांची प्रभारी वानगल विमल तिस्स नायक थैरो सहित सैकड़ों के संख्या में भिक्षुओं सहित बौद्ध अनुयाई शामिल थे इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अस्थियों को परिक्रमा कराई गई तथा इसके उपरांत पावन अस्थियों को पुनः बौद्ध मंदिर में जनता के दर्शनार्थ रखा गया नगर पूरी तरह विभिन्न वस्तुओं की दुकानों से पटा पड़ा था इसके साथ ही आज शाम दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव का समापन हो जायेगा इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।