“दंतेवाड़ा में नक्सलियों का तांडव, सड़क कार्य में लगे 14 वाहनों को किया आग के हवाले”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा (प्राईम संदेश) नक्सलियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क कार्य में लगे 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दंतेवाड़ा से बैलाडीला सड़क चौड़ीकरण का काम निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी आरसी नाहर द्वारा किया जा रहा है। कंपनी ने अपना कैंप भांसी थाना से महज 1 किलोमीटर दूर बंगाली कैंप के मुख्य सड़क के किनारे लगाया हुआ है। जिसमें बीती रात लगभग 1:00 बजे 50 से ज्यादा हथियार बंद नक्सलियों ने आकर कैंप में उत्पाद मचाते हुए 14 वाहनों को आग में झोंक दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने कैंप में धावा बोलकर सबसे पहले वहां के चौकीदार से बन्दूक के नोंक पर मोबाइल अपने कब्जे में लिया, फिर सभी गाड़ियों के डीजल टैंक को फोड़ कर उसमें आग लगा दी। साथ ही नक्सलियों ने मौके पर मौजूद चौकीदार को धमकाते हुए निर्माण कार्य बंद करने की धमकी देते हुए इस तरह की घटना की पुनरावृति करने के बात भी कहीं। लगभग 15 20 मिनट में इस घटना को अंजाम देते हुए सभी नक्सली फरार हो गए। नक्सलियों ने भांसी के इस डामर प्लांट में 4 हाईवा, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एग्जास्ट, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और 1 डीजल गाड़ी को जलाकर बर्बाद कर दिया। इस घटना के बाद भांसी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।