Breaking News in Primes

नहर से नही छोड़ा पानी, पलेवे के लिए किसान परेशान,बोवनी का

0 142

नहर से नही छोड़ा पानी, पलेवे के लिए किसान परेशान,बोवनी का

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

संकट

रायसेन

नवंबर 20, 2023

 

दीवानगंज जिला रायसेन

नहर में पानी नहीं छोड़ने से किसानों के सामने गेहूं की बुवाई पर संकट पैदा हो गया है। पानी के बिना पलेवा ही नहीं हो पा रहा है, जिससे बुवाई रुकी हुई है। इसके बावजूद अभी तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है नहर में 11 नवंबर को पानी छोड़ा गया था जो केवल एक दिन के लिए था। इसमें भी अंबाड़ी और मुस्काबाद को पानी नहीं मिला था खेतों में बोआई से पहले पलेवा के लिए पानी का इंतजार कर रहे किसान समय से बोआई नहीं कर पा रहे हैं। कूल्हाड़िया, अंबाडी, सेमरा, मुस्काबाद के किसानों के लिए अभी तक नहर का पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है जिससे उनकी खेती का पलेवा हो सके। सेमरा, अंबाडी, कूल्हाड़िया, मुस्काबाद आदि गांवों के किसान पलेवा नहीं कर पाने के कारण गेहूं नहीं बो पा रहे हैं। सेमरा निवासी हरि पटेल, महेश लोधी, सुनील सेन,हेमंत लोधी ,जसवंत लोधी अंबाडी निवासी महेंद्र मीणा, जितेंद्र मीणा, विजय मीणा, रघवीर सिंह मीणा आदि किसानों ने बताया की अभी तक हमारे खेत तक नहर का पानी नहीं पहुंच पाया है।

नहर के किनारे बसे गांव के किसानों को गेंहू की बोआई के लिए खेतों में पलेवा नहीं कर पा रहा है। कूल्हाड़िया अंबाडी सेमरा और मुस्काबाद के ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की है। अंबाडी और मुस्काबाद आदि गांव से गुजरने वाली नहर में पानी न पहुंचने से सूखी पड़ी है। जिससे सिंचाई कार्य बाधित है। कई किसान नहर में पानी आने का इंतजार कई दिनों से कर रहे हैं।

 

दीपावली के 1 दिन पहले नहर में पानी नहर में छोड़ा गया था जो केवल एक दिन तक ही मिला इसके बाद नहर में पानी आना बंद हो गया जो आज तक नहीं मिला।

इनका कहना हे

 

हमारी धान काटे हुए एक हफ्ता हो गया है हम नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं बुआई का समय बीतता जा रहा है। ज्यादा लेट हो जाएंगे तो फसल सही तरीके से उत्पन्न नहीं हो पाएगी जिससे हमें काफी हद तक नुकसान होगा ।

 

हरि पटेल सेमरा

 

धान काटे हुए एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है हम रोज नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। मगर अभी तक संबंधित विभाग ने अंबाड़ी और मुस्काबाद के इलाके में नहर का पानी नहीं छोड़ा गया है। जिससे हम पलावा नहीं कर पा रहे हैं।अंबाडी, मुस्काबाद की ओर जाने वाली नहर अभी भी सूखी पडी ।

 

हेमंत लोधी किसान सेमरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!