Breaking News in Primes

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद राहुल नगर के एक युवक ने

0 108

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद राहुल नगर के एक युवक ने

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

खाई चूहामार दवाएक राजनौतिक दल के कुछ लोगों से था डिप्रेशन में तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने किया भोपाल रैफर

थाना कोतवाली रायसेन के-तहत राहुल नगर वार्ड नंबर 14 निवासी युवक राहुल नगर बीती रात अपनी फेसबुक पर आत्महत्या करने की बात लिखी और तनाव में आकर चूहामार दवा पी ली घर में संजय विश्वकर्मा दवारा की आत्महत्या की कोशिश के बाद परिजन उसकी तबियत बिगडती देख इलाज करने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे भोपाल रेफर कर दिया कोतवाली पुलिस ने बताया कियुवक संजय विश्वकर्मा कांग्रेस नेता हैं।

उसने सांची विस सीट के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जीसी गौतम सहित रायसेन के कांग्रेसियों के साथ जाकर चुनाव प्रचार भी किया राहुल नगर वार्ड नंबर 14 निवासी रायसेन ने अपने घर में फेसबुक पर एक पोस्ट डाली मैं चूहामार दवा खाकर खुदकुशी कर रहा हूं। एक राजनीतिक दल के कुछ लोगों के नाम मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे। उसके बाद रविवार को दोपहर 12 बजे,15 मिनट संजय विश्वकर्मा ने चूहामार

दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया परिजन तत्काल उसे उपचार करने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

संजय पर चुनाव को लेकर था भारी तनाव।

संजय विश्वकर्मा ने बयान में बताया कि वह रायसेन शहर में एक राजनीतिक दल के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कर रहा था।यह बत दूसरे राजनीतिक दल के लोगों को

नागवार गुजर रही था। उसको लेकर कुछ लोगों ने उसके साथ जाति सूचक अपशब्द बोलते हुए

मारपीट भी कर दी थी। जिससे वह काफी डिप्रेशन मैं था इस घटना के बाद उसने यह कदम उठाया है कोतवाली पुलिस थाना टीआई मनोज कुमार सिंह का इस मामले में कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। युवक संजय विश्वकर्मा को भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत में फिलहाल थोड़ा

सुधार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!