Breaking News in Primes

लोकतंत्र को सशक्त बनाने अवश्य करें मतदान- कलेक्टर दुबे।

0 229

लोकतंत्र को सशक्त बनाने अवश्य करें मतदान- कलेक्टर दुबे।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने मतदाताओं से की अपील

 

रायसेन, 16 नवम्बर 2023

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने रायसेन जिले के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 में अपनी सहभागिता निभाते हुए मतदान करने का आव्हान किया है। कलेक्टर श्री दुबे ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। दिनांक 17 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर शत-प्रतिशत मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। मतदान केन्द्रों पर सहज, सुगम और समावेशी मतदान के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रदेश में पहली बार मतदान में मुख्य रूप से दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिये विशेष सुविधायें प्रदान की गई हैं। इन मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी थी। सक्षम एप के माध्यम से कोई भी दिव्यांग मतदाता अपने लिये व्हीलचेयर या अन्य सहायक उपकरण के लिये अनुरोध कर सकते हैं। बुजुर्गों को कतार में न लगाना पड़े, इसके लिए उन्हे पहले मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पीने के पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!