धनबाद
कतरास
रिपोर्टर मो० इम्तियाज अंसारी
*पब्लिक एकादश व पुलिस एकादश के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच का अयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अथिति के तौर पर बाघमारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशा मुर्मू पहुंची*, जिन्होंने प्रतियोगिता का उदघाटन किया, यह मैच 16-16 ओवरों का खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पुलिस एकादश की टीम ने की, जिसकी कप्तानी ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार कर रहे थे। पुलिस एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पब्लिक एकादश की टीम पीछा करते हुए 16 ओवर में 82 रन ही बना पाई और 11 रन से मैच हार गई। पुलिस एकादश की ओर से आशीष कुमार यादव अलकडिहा ओपी प्रभारी ने 27 रन बनाए और 2 विकेट लिए, नंदू पाल, बरोरा थाना प्रभारी ने 7 रन बनाए और 1 विकेट लिए , ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने 18 रन बनाए और 1 विकेट लिए, तेतुलमारी थाना प्रभारी रौशन सिंह ने 6 रन बनाई