केंदुआडीह थाना व बैंक मोड़ थाना तथा पुटकी थाना क्षेत्र में बढ़ती क्राइम हिस्ट्री का ग्राफ़,पुलिस कर रहे जांच पड़ताल
*केंदुआडीह थाना व बैंक मोड़ थाना तथा पुटकी थाना क्षेत्र में बढ़ती क्राइम हिस्ट्री का ग्राफ़,पुलिस कर रहे जांच पड़ताल…*
धनबाद झारखण्ड
रिपोर्टर मो० इम्तियाज अंसारी
धनबाद जिले के तीन थाना जहाँ 28 अक्तूबर से अपराधी तांडव मचाकर फरार है।अपराधियों ने तीनों घटना का अंजाम बड़े आराम से देकर फरार है।इस घटना के दौरन पुलिस गश्ती व बाइक चेकिंग तथा पुलिस सुरक्षा कोई तंत्र काम नही आए।पर अपराधी अपने मनसूबे पर कायम रहा।धनबाद जिले में ऐसे तीन थाना है जहाँ अपराधी लगातार तीन दिन घटना का अंजाम दिया है।
केंदुआडीह थाना व बैंक मोड़ थाना तथा पुटकी थाना क्षेत्र में अपराधी अपना क्राइम हिस्ट्री बनाए है।इससे धनबाद में क्राइम ग्रफ की बढ़ोतरी हुई है।हलाकि पुलिसिया जांच पड़ताल जारी है।सिटी एसपी का दाबा है कि बहुत जल्द अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजेंगे।बताते चलें कि 28 अक्तूबर की रात साढ़े आठ बजे बैंक मोड़ स्थित एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर अपराधी फरार है।29 अक्टूबर की रात पुटकी थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधी कोलवकर्मी को बंधक बनाकर लूटपाट कर अपराधी फरार है।30 अक्तूबर को केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुसुंडा में वर्चस्व स्थापित करने के लिए बमबाजी कर कंपनी एक वाहन क्षतिग्रस्त कर फरार है।सभी मामले में धनबाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।