कतरास मेला देखने आए व्यक्ति का देर रात को हुआ एक्सीडेंट’ समाजसेवी दिलीप दाशौंधी ने हॉस्पिटल पहुंचाया फिर रक्तदान करवाकर बचाई उसको जान
,,,धनबाद कतरास
*कतरास मेला देखने आए व्यक्ति का देर रात को हुआ एक्सीडेंट’ समाजसेवी दिलीप दाशौंधी ने हॉस्पिटल पहुंचाया फिर रक्तदान करवाकर बचाई उसको जान*
*कतरास धनबाद*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
बोकारो चंद्रपुरा से कतरास बाइक में मेला देखने आए थे दो मित्र वापस जाते समय भट्मुरना हुआ एक्सीडेंट जिसमे पीछे बैठे बाइक सवार मिथलेश शर्मा को बहुत अधिक चोट लग गई सर और पैर में उनका बहुत अधिक ब्लड बह रहा था इस बात की खबर भट्मुरना के समाजसेवी दिलीप दाशौंधी को हुवी तब दिलीप दशौंधी ने उसे उठा कर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया अत्यधिक ब्लड निकल जाने के कारण डॉक्टरों ने उसके लिए ब्लड की मांग की तब आज दिलीप दाशौंधी ने जरलाही बस्ती के रहने वाले सिंटू भुइया को बड़ी मुश्किल से रक्तदान के लिए तैयार किया और तब जाकर मिथलेश शर्मा को ब्लड मिल सका, इस नेक कार्य में शक्ति नंदन भुइया ने दिलीप दाशौंधी का पूरा साथ दिया
चंद्रपुरा से जब मिथलेश शर्मा के घर वाले आए तो उन्होंने दिलीप दाशौंधी एव शक्ति नंदन भुइया को दिल से धन्यवाद दिया