धनबाद
प्रेस रिलीज,
रिपोटर मिलन पाठक
रत्नेश कुमार ने अपने सारे कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय जनता पार्टी से दिया इस्तीफा ।
अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने धनबाद विधायक राज सिन्हा पर आशा और विश्वास जताते हुऐ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाना था और सदृशता गृहण किया था लेकिन रत्नेश कुमार ने आज दिनांक 28/10/023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की मै भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे रहा हु और ना मै अब बीजेपी मे रहूगा और ना ही कांग्रेस मै रहूँगा और मै खुद अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ का धनबाद जिला अध्यक्ष हू मै इसी मै रहकर गरीबो की सेवा करूगा और अन्याय के खिलाफ अजाव उठाते रहूँगा ।
कि आज बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है की पीबी एरिया 7 अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी मै चल रहे आउटसोर्सिंग एसटीजी कम्पनी मै बेरोजगार युवक को रोजगार दिलाने के लिए अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के बैनर तले कम्पनी का चक्का जाम किया जाएगा और इस बार आर पार की लड़ाई होगा क्योकी कम्पनी ने हमेशा उपेक्षित किया है और कम्पनी गुंडा और माफिया के बल पर कम्पनी चला रही है इसलिए जब तक कम्पनी हमारे बेरोजगार युवक को रोजगार नही देती है तब तक कम्पनी मै आर पार की लड़ाई जारी रहेगी ।मौक़े पर आनंद चौहान