व्यय प्रेक्षक ने ली अफसरों संग बैठक, निर्वाचन संबंधित दिए निर्देश
बाड़ी: भारत निर्वाचन आयोग ने
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *रायसेन*
विधानसभा क्रमांक 141 भोजपुर के लिए सुमित बेसरा (आईआरएस) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। व्यय प्रेक्षक सुमित बेसरा ने रिटर्निंग अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव औऱ सहायक व्यय प्रेक्षक विश्व मोहन खरे के साथ भोजपुर विधानसभा क्षेत्र 141 में व्ययलेखा दल, SST, FST, VST, एवं वीडियोग्राफरो की बैठक ली।
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र की सामान्य जानकारी के साथ आगामी निर्वाचन के दौरान व्यय के संबंध में निगरानी की विस्तृत समीक्षा प्रेक्षक महोदय के द्वारा की गई एवं आवश्यक निर्देश प्रसारित किये।
माननीय प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिए गए कि उड़नदस्ता दलों को राउंड द क्लॉक ड्यूटी करने के दृष्टिकोण से और अधिक सुदृढ़ किया जावे, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रेक्षक महोदय के निर्देशों के अनुरूप उड़नदस्ता दलों को 24 घंटे पारियों में कार्य करने के निर्देश दिए गए, एवं प्रेक्षक महोदय को आश्वस्त कराया गया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग की मंशा और आदेशों के पालन में पूर्णतः निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव 141 भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में कराया जावेगा।