*जल जांच के लिए जल सखियों को किया गया प्रशिक्षित*
*राजेश सिंह गहरवार सीधी*
जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से शुद्ध जल पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें प्रत्येक राजस्व गांव से पांच-पांच महिलाओं का चयन कर जल जांच हेतु प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके क्रम में आज जल शोधन संयंत्र परसिली में 25 गांव की जल सखियों को जल जांच हेतु प्रशिक्षित किया गया। जल शोधन संयंत्र के लैब केमिस्ट विष्णुकांत तिवारी के द्वारा 10 पैरामीटर भारतीय मानक के आधार (पी.एच., क्लोरीन, हार्डनेस ,क्लोराइड,अल्कलिनिटी आयरन, नाइट्रेट , टर्बीडिटी, फ्लोराइड और अमोनिया) पर प्रशिक्षण दिया गया। जल निगम प्रबंधक (सामुदायिक)रेखा केशरी के द्वारा बताया गया कि मझौली समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत संचालित सभी 25 गांव की जल सखियों को एक -एक FTK किट दिया गया है जिससे लगभग 80 से 100 जांच किया जा सकता है इस किट से कुआं, हैंडपंप ,नदी एवं पानी की टंकी से आपूर्ति होने वाले नल के जल की भी जांच जल सखियों के द्वारा किया जाएगा और इसका रिपोर्ट WQMIS पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जिस भी स्रोत का जल जांच के दौरान मानक के विपरीत पाया जाता है उस स्रोत पर लाल निशान लगा दिया जाएगा और ग्रामीण जन को उस स्त्रोत का पानी पीने के लिए मना कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्लांट इंचार्ज गौरव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ। मौके पर सुपरवाइजर शिव शक्ति द्विवेदी वह अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।