जिले में गरबा आयोजनों में भी मतदाता जागरूकता का दिया जा रहा ।संदेश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *रायसेन*
।जिला रायसेन। रायसेन
जिले में गरबा आयोजनों में भी मतदाता जागरूकता का दिया जा रहा संदेश।
रायसेन जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देषानुसार स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नवरात्रि महोत्सव अंतर्गत गरबा आयोजनों में भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। गत दिवस सिलवानी जनपद पंचायत प्रांगण में स्वीप गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही जिले के सभी मतदाताओं से भी विधानसभा निर्वाचन-2023 में अनिवार्य मतदान की अपील की गई।