उदयपुरा विधानसभा के दिग्वाड़ में एसएसटी टीम ने 10 लाख
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रूपए की नगदी राशि जप्त की मचा हड़कंप
October 2023
।रायसेन।जिले में बीते दिन बुधवार 18 अक्टूबर 2023 को जहां पर रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिग्वाड़ में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर बुधवार दिनांक 18 अक्टूबर को एसएसटी द्वारा वाहनों की जांच के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 04 जेडजी 1130 से दस लाख रूपए की नगदी राशि जप्त की गई है। उक्त वाहन के चालक पूर सिंह परमार पिता फूल सिंह तथा अनिल धाकड़ पिता बद्री विशाल धाकड़ द्वारा दस लाख रूपए नगदी के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने और संतोष जनक जबाव नहीं देने पर जप्तीनामा। सुपर्दगीनामा मौके पर बनाया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 की घोषणा के साथ ही रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील हो गई है। रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा एसएसटी तथा एफएसटी टीम गठित की गई हैं। सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील होने के बाद सतत् कार्य कर रही हैं।