रायसेन आबकारी विभाग की विधानसभा निर्वाचन 2023 के महेनजर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
।जिला रायसेन।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन आबकारी विभाग की विधानसभा निर्वाचन 2023 के महेनजर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देश अनुसार दिल्ली में अवैध शराब का विर्निमाण संग्रहण परिवहन और विक्रय करने बालों के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।गत दिवस सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पांण्डेय के निर्देशन में कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी
उड़नदस्ता बल द्वारा शाम करीब7 बजे दौरान गस्त रायसेन भोपाल मार्ग पर रतनपुर की घाटी पर एक मोटरसाइकिल सवार आबकारी स्टाफ की गाड़ी आते देख अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। आबकारी स्टाफ द्वारा मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया परंतु जंगल का लाभ लेकर फरार हो गया मोटरसाइकिल के समीप जाकर मोटरसाइकिल पर टंगे झोलों की तलाशी समक्ष पंचांन ली गयी जिसमे2 झोलों मैं देसी मदिरा प्लेन के पाव(एक झोले में150पाव दूसरे झोले मै160पाव) कल 310 पाव देसी मदिरा प्लेन के लगभग 55.8 ब्लक लीटर देसी मदिरा तथा मोटरसाइकिल को मोके पर जब्त किया गया तथा फरार आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनयम1915 की धारा 34(2) के तरह प्रकरण कायम किया गया
प्रकरण में वाहन स्वामी एवं वाहन चालक की शिनाख्त किया जाना विवेचना में है सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष हो इसके लिए जिले में आबकारी उड़नदस्ता टीमों को गठन किया गया है जो प्रतिदिन अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे हैं और आगे भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।