क्षेत्र में धारा 144 लागू होते ही शासकीय भवनों से बैनर पोस्टर हटाए और यातायात वाहन चेकिंग की जा रही है
कौशल बैरागी जिला ब्यूरो
क्षेत्र में धारा 144 लागू होते ही शासकीय भवनों से बैनर पोस्टर हटाए और यातायात वाहन चेकिंग की जा रही है
भोपाल विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का असर नगर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मैं भी दिखाई देने लगा है धारा 144 का कड़ाई से पालन करने में प्रशासनिक अमला जुट गया है इसी क्रम थाना सूखी सेवनिया पुलिस ने भी कानून के अनुपालन मैं शक्ति बड़ा दी थाना प्रभारी रचना मिश्रा द्वारा बताया गया शासकीय भवनो राजनीतिक प्रचार प्रसार से जुड़े बैनर पोस्टर हटाए जा रहे है एवं यातायात वाहन चेकिंग भी की जा रही है उन्होंने बताया थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम मैं आदर्श आचार संहिता पालन करने को जागरुक किया जा रहा है इस अवसर पर समस्त थाना पुलिस टीम मौजूद रही