News By – नितिन केसरवानी
कौशाम्बी माघी पूर्णिमा में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को डायवर्जन की सुविधा उपलब्ध कराते हुए एएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को माघी पूर्णिमा में स्नान के लिए जाने के दौरान आवा गमन में दिक्कत न होने पाए कोखराज टोल प्लाजा पर लगातार डाइवर्जन की व्यवस्था कर यातायात व्यवस्था सुचारु करने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि माघी स्नान के दौरान सभी बड़े वाहनों को प्रयागराज जाने से रोक दिया गया है इससे माघी पूर्णिमा पर यातायात जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी इस दौरान अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया मौके पर जांच पड़ताल किया और अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए हैं इस मौक़े पर अपर जिला अधिकारी एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एसडीएम अरुण गौड न्यायिक मजिस्ट्रेट मौज अख्तर,,नायब तहसीलदार सिराथू अतुल कुमार वर्मा, एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य आदि तमाम पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।