Breaking News in Primes

एक गुंडे ने डरा धमका कर सोयाबीन की फसल नहीं काटने देने वाले वह अवैध वसूली करने वाले गुंडे पर की कार्रवाई 

0 198

बड़नगर/भाट पचलाना में एक गुंडे ने डरा धमका कर सोयाबीन की फसल नहीं काटने देने वाले वह अवैध वसूली करने वाले गुंडे पर की कार्रवाई

 

भाटपचलाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी द्वारा लगातार अवैध जुआ और सट्टेबाजों पर की जा रही कार्रवाई दो आरोपी गिरफ्तार 1500 की राशि जप्त

 

उज्जैन जिले की भाटपचलाना पुलिस ने एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और एसडीओपी पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और उनकी टीम द्वारा लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है अवैध रूप से जुआ सट्टा और गुंडों बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में 4 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ग्राम खरसोदकला के रहने वाले गुलाब शाह उर्फ भूरा पिता गफ्फार शाह जाति फकीर निवासी ग्राम खरसोद कला की रिपोर्ट पर फैयाज उर्फ लंगडी पिता शाकिर खान निवासी बड़नगर ने खरसोद कला में गुलाब सा के खेत पर आकर डराया धमकाया कि तू इस खेत की सोयाबीन नहीं कटेगा तथा बोला कि मैं गुंडा हूं मेरे खिलाफ बड़नगर थाने में कई कैस है अगर तूने खेत में खड़ी फसल काटी तो तेरे को गोली मार दूंगा इस फसल को मैं कटुंगा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया और मामले को जांच में लेकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया है आरोपी पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है इसके अलावा भाटपचलाना पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुआ सट्टे क्या आरोपी को ग्राम कमठाना और भाटपचलाना से दो आरोपी को गिरफ्तार किया व ₹1500 की राशि जप्त की

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!