Breaking News in Primes

थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालक के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

0 73

थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालक के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

दैनिक प्राईम संदेश देवकुमार जाटवर

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा अवैध शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली सारंगढ़ निरीक्षक कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्रि करने वाले जायसवाल ढाबा के संचालक सुनील जायसवाल पिता राधेश्याम जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी टेंगनापाली थाना सिटी कोतवाली सांरगढ के कब्जे से 23 बाॅटल सिम्बा बियर प्रत्येक 650 एमएल जुमला-14 लीटर 950 एमएल कीमती-5060 रू0, एक नीला गुलाबी झोला के अंदर 09 पाव मैकडावल नंबर वन अंग्रेजी विस्की शराब जुमला-1620 एमएल कीमती-1890 रू0, 02 पाव देशी प्लेन मदिरा जुमला-360 एमएल कीमती-180 रू0, .3 पाव अंग्रेजी गोवा स्पेशल विस्की शराब जुमला-540 एमएल कीमती-390 रू0 कुल जुमला शराब- 17 लीटर 470 एमएल कुल जुमला कीमती-7520 रू0 को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-59 कैलाश जांगड़े, विक्कु ठाकुर एवं आरक्षक-योगेश कुर्रे, ओमचंद साहू, अजय लहरे, कृष्णा महंत , विक्रम सिंह सिदार, गोपी सिदार, चन्द्रशेखर सोनवानी, महिला आरक्षक- सरोजनी गोड, रथबाई समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!