जल_गंगा_संवर्धन_अभियान
जामठी में रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
—- चोपना से विवेकानंद बैरागी की रिपोर्ट———————————————————
जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए 16 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत जामठी में ग्रामीणों एवं बच्चों के द्वारा रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। बच्चों ने जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देती शानदार चित्रकारी एवं रंगोली उकेरी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 16 जून को ग्राम पंचायत द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत के पुराने कुएं एवं बावडिय़ों की साफ-सफाई भी की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन के निर्देश पर जिले के सभी विकासखंडों में तालाब, बावड़ी गहरीकरण, नदी, नालों की सफाई, ऐतिहासिक एवं पारंपरिक जल संरचनाओं के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए जिले में आगामी 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से जनमानस को जल संवर्धन और संरक्षण के लिये प्रेरित किया जा रहा है।