Breaking News in Primes

छ.ग श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दंतेवाड़ा ने सदस्यों को वितरत किया सदस्यता कार्ड

0 459

“छ.ग श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दंतेवाड़ा ने सदस्यों को वितरत किया सदस्यता कार्ड”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरन्दुल: छत्तीसगढ़ में पत्रकारों का सबसे बड़े समूह छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी की अनुशंसा पर वर्ष 2024 का संघ के प्रत्येक सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण कर नया आई डी कार्ड बनवाई गई। गुरुवार रात बचेली स्थित कॉफी हाउस में संघ के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना एवं महासचिव जितेंद्र चौधरी ने किरंदुल, बचेली, दंतेवाड़ा, भांसी, नकुलनार, गीदम के पत्रकारों का सदस्यता कार्ड वितरित किया। इस दौरान पत्रकारों द्वारा कई अन्य विषयों पर भी चर्चा किया गया। मौके पर पत्रकार नफ़ीस कुरैशी, शेखर दत्ता, डीएम सोनी, रामकृष्ण बैरागी, संजीव दास, हरीश शर्मा, रवि दुर्गा, अशोक पाल नंदी, किशोर जाल, शाहनवाज खान, फकरे आलम, सलमान नवाब, बी रामू राव, लखन दुर्गा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!