बैंक कर्मचारियों की लगी चुनाव में ड्यूटी आमजन और किसान हो रहे हैं परेशान
लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज। नगर गैरतगंज में बैंक अधिकारी की चुनाव में ड्यूटी लगने से बैंकों में उपस्थित नहीं है जिससे किसानों एवं आम जनों को लेनदेन में हो रही है परेशानी
इस तरह से समस्त बैंकों के कर्मचारी चुनाव ड्यूटी जाएंगे तो आम जन व्यापारी किसान और भी कई तरह की समस्याएं आती है क्योंकि बैंकों के अंदर लेनदेन बंद हो जाता है और बाहर लिखा होता है अधिकारी चुनाव ड्यूटी में है इस भीषण गर्मी में भी बैंकों के सामने भीड़ नजर आ रही है।चुनाव आयोग से लोगों ने अपील करते हुए कहा कि चुनाव के समय या तो अधिकारी बढ़ाई जाएं या फिर बैंक अधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी ना लगाई जाए