लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
वृक्षों को नुकसान पहुंचा कर हो रहा नगर में सौंदर्य करण।
गैरतगंज। नगर गैरतगंज में सड़क सड़क चौड़ीकरण को लेकर अनेक वर्षों को काटा जा रहा है वृक्षों के काटने से बेजुबान पक्षी अपने घरों से बेघर हो रहे हैं आज नगर में मंदिर के सामने स्थित पीपल का पेड़ जो कि लगभग 50 से 60 साल पुराना स्थित है जिसे आज बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा गिरा दिया गया नगर के कुछ लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है नगर के लोगों ने इस घटना को बड़ी दुखित घटना है। ऐसे ही नगर में लगभग कई पेड़ों को गिरा दिया गया है जिससे पक्षी बेघर हो गए हैं शुद्ध हवा अब प्राप्त नहीं हो पा रही नगर मैं सड़क चौड़ीकरण के कारण प्राचीन पीपल के पेड़ को गिरा दिया गया पीपल के पेड़ को गिरते समय लगभग जाम भी लग रहा यातायात साधनों में आवक जावक में हुई परेशानी