Breaking News in Primes

कल रात एक युवक की चिकन की दुकान पर हत्या हिंदू संगठन एवं दर्जी समाज के लोगों ने किया चक्काजाम

0 152

कल रात एक युवक की चिकन की दुकान पर हत्या हिंदू संगठन एवं दर्जी समाज के लोगों ने किया चक्काजाम

 

 

*दैनिक प्राईम संदेश*

*हरिओम सोंधिया जिला ब्यूरो चीफ*

 

हत्या की खबर लगते ही तमाम हिंदू संगठन और दर्जी समाज के लोग एकत्रित होने लगे। पहले बंटी के साथ देपालपुर थाने जाकर 302 का मुकदमा दर्ज कराया फिर संगठन के लोगों ने आगरा चौराहे पर आकर चक्काजाम किया। हिंदू संगठन और दर्जी समाज के लोगों कि यह मांग है कि अकरम और करामात का मकान और दुकान तोड़ा जाए तथा हत्यारो को फांसी दी जाए।

 

पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मिर्जापुर में अवैध मटन चिकन दुकान को जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही देपालपुर थाना प्रभारी रंजीत सिंह बघेल अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे। चार थाने का बल बुलाया गया। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही अपर कलेक्टर भी ग्राम आगरा पहुंचे और संगठन और समाज के लोगों से चर्चा की परन्तु समाज के लोग गौतम का जब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक आरोपियों के मकान नहीं टूटेंगे। खबर लिखे जाने तक संगठन एवं समाज के लोग लाश के साथ धरने पर बैठे थे।

 

सुपर मंटन शॉप

 

करके भाग गया था। घायल को पहले बड़े अस्पताल ले जाया गया बाद में अरविंदो रेफर किया गया पर बचाया

 

रूप से घायल हुआ। घरवालों को खबर लगी तो परिवार परिवारजन मौके पर पहुंचे तब तक मुजरिम दुकान बंद

 

रविवार शाम चिकन की दुकान पर झगड़े में दुकान मालिक ने युवक पर लोहे की राड मार दी। उसके साथी पर भी जान लेवा हमला हुआ। घटना के बाद युवक को अरविंदो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार शाम मिर्जापुर की है। अहिर खेड़ी के रहने वाले गौतम पिता मधु सोलंकी उम्र 21 वर्ष यशवंत सागर के समीप करामत व अकरम खान की दुकान पर साथी बंटी के साथ गया था, यहां किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। करामत ने गौतम के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया और बंटी पर भी हमला किया गया। गौतम गंभीर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!