रेप के बाद प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या गुना में प्रेमिका ने खंडार में छिपाया शव; पुलिस से बचने तीन दिन खेत पर रहा आरोपी
*रेप के बाद प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या गुना में प्रेमिका ने खंडार में छिपाया शव; पुलिस से बचने तीन दिन खेत पर रहा आरोपी*
*दैनिक प्राईम संदेश*
*हरिओम सोंधिया*
गुना। गुना में एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले उसे खंडार में मिलने बुलाया था यहां जबरन दुष्कर्म किया। जब प्रेमिका ने इस बारे में परिवार को बताने की बात कही तो प्रेमी ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव खंडार में रखे कंडो में छिपा दिया
घटना धरनावदा के झागर चौकी की है। चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि 24 अप्रैल को युवती की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी उनकी 19 साल की बेटी 22 अप्रैल से लापता हैं पुलिस ने लड़की कि मां , उसके भाई और चाचा ने बयान दर्ज किए थे। परिजनों ने गांव के ही एक युवक रिंकु लोधा (22) pr शक जताया था। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी युवक ने रेप के बाद हत्या करना स्वीकार कर लिया। उस पर हत्या, रेप और सबूत छिपाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है आरोपी रिंकू लोधा ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल को उसने प्रेमिका को मिलने बुलाया। वह उसे गांव के खंडार में ही ले गया। यहां एक कमरा है। जिसमे बाहर से ताला लगा था खंडार के मालिक ने इसमें कंडे भर रखे हैं। कमरे के पीछे की दीवाल थोड़ी टूटी है। इसी जगह से वह युवती को अन्दर ले गया और उसके साथ गलत काम किया। शक न हो इस लिए तीन दिन खेत पर रहा आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसे लगा था की वह पकड़ा जाएगा । किसी को शक न हो इसलिए वह गांव से दूर चला गया। वह अपने खेत पर ही रह रहा था। आखिर पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया।