Breaking News in Primes

शराब ठेकेदार कर रहे मनमानी mrp से अधिक पैसा वसूल आमजन त्रस्त अधिकारी बैठे आंख मूंद

0 441

शराब ठेकेदार कर रहे मनमानी mrp से अधिक पैसा वसूल आमजन त्रस्त अधिकारी बैठे आंख मूंद

 

विकास शर्मा 7067761365

 

धामनोद :- 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में नए शराब के ठेके हुवे जिसके बाद धामनोद में 65 रुपये mrp का दुबारे का पाव 80 रुपये में बेचा गया व कई बार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई इसके बावजूद mrp से 15 रुपये अधिक में पाव बेचा गया जिसकी शिकायत cm हेल्पलाईन पर भी की गई हाल फिलहाल शराब ठेकेदार द्वारा दुबारे का पाव का रेट 70 रुपये किया गया और यह बताया गया कि सरकार द्वारा जारी रेट लिस्ट के आधार पर रेट तय किये गए है तो फिर सवाल यह है कि ठेका खोलने से आज तक जो शराब ठेकेदार द्वारा 65की mrp का पाव 80 में बेचा गया उसका रेट किसने तय किया था और अधिक रेट में माल बेचकर जो आम जनता की जेब काटी गई उसकी वसूली का क्या होगा । क्या ठेकेदार से इसकी भरपाई की जाएगी या जो अधिकारी जवाबदार है उनसे ये वसूली की जाएगी। या इस पर भी लीपापोती होकर मामला खत्म हो जाएगा । क्योकि जब हमने आबकारी अधिकारी से 6 अप्रैल को इस सम्बंध में चर्चा की थी तो उन्होंने भी ठेकेदार के पक्ष में बात रखते हुवे कहा था कि उन्होंने जितनी ड्यूटी भरी है उस के हिसाब से शराब का मूल्य निर्धारित कर बेची जा रही है। तो फिर आज जो रेट सरकार ने निर्धारित करे है वह रेट सीधे 10 रुपये कम कैसे हो गए ।क्या सारा खेल मिलीभगत का है? क्या जनता को ही चुना लगाया जा रहा है ? या सरकार को भी पलिता लग रहा है?

आगे के अंकों में ओर भी खुलासा किया जाएगा।

 

क्या कहते है अधिकारी

पूरे जिले में हमारे पास 4 शिकायते आयी थी जिन पर कार्यवाही की जा रही है।

Vds सेंगर जिला अधिकारी आबकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!