*बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट*
*सलमान के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई*
मुंबई: मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस (एलओसी) जारी किया, जो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का आरोपि है।
विदेश में रहने वाले अनमोल बिश्नोई ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस जांच में अनमोल बिश्नोई की भी संलिप्तता देखी गई थी, उसकी पहचान इस अपराध में वांछित आरोपी के रूप में की गई है और संभावना है कि पुलिस इस अपराध में वांछित आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को भी हिरासत में लेगी।लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
इस प्रकरण मे क्राइम ब्रांच की जांच में पंजाब से गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू कुमार बिश्नोई और अनुज थापन को पंजाब से मुंबई हथियार लाने और पाल और गुप्ता को सौंपने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तदनुसार, दोनों लोगों ने 15 मार्च को विमान से मुंबई पहुंचकर पाल और गुप्ता को हथियार पहुंचाए। इसके लिए दोनों को 35 हजार रुपये दिये गये थे. बिश्नोई और थापन दोनों मोबाइल फोन के जरिए पाल और गुप्ता के संपर्क में थे।
पंजाब से गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को शुक्रवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। शूटरों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले सुभाष चंदर (37) और अनुज थापन (32) को क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को पंजाब से गिरफ्तार किया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार दो संदिग्धों सागर पाल और विक्की गुप्ता से भी पूछताछ शुरू कर दी है।एनआईए ने मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ मिलकर इन दोनों संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की है। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस मामले में कोई अंतरराष्ट्रीय तार तो शामिल नहीं है।
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान कि हत्या करना उसके जीवन का उद्देश्य है यह अपने एक साक्षात्कार मे कुछ वर्ष पहले बताया था। इन सभी मामलो कि शुरुआत काले हिरण के शिकार के बाद शुरु हुआ है, काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए श्रद्धा और प्रेम का विषय है।