कलेक्टर अरविंद दुबे की रोक का रायसेन जिले में नहीं दिख रहा असर, नलकूप खनन व बोरिंग जारी,एफआईआर कराने के भी हैं निर्देश
कलेक्टर अरविंद दुबे की रोक का रायसेन जिले में नहीं दिख रहा असर, नलकूप खनन व बोरिंग जारी,एफआईआर कराने के भी हैं निर्देश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन । जिला प्रशासन ने रायसेन जिले को जलवा घोषित कर दिया है इसको लेकर उत्खनन पर शक्ति से रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं इस कलेक्टर के आदेश का कितना कड़ाई से पालन हो रहा है इसकी सच्चाई हाल ही में सामने आई है। हम आपको यह बता दें कि जिले में 30 जून तक नलकूप खनन पर रोक लगाते हुए कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया था। इसमें प्रत्येक राजस्व व पुलिस अधिकारियों को बिना अनुमति के नलकूप खनन करते हुए पाई जाने वालीं बोरिंग मशीनों को जब्त कर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। वहीं अपरिहार्य प्रकरणों के लिए व अन्य प्रयोजनों के लिए उचित जांच के बाद संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को नलकूप खनन की अनुमति देने का अधिकार भी दिया गया था। हालांकि रायसेन जिले में बिना अनुमति के लगातार नलकूप खनन हो रहे हैं। जिससे भूमिगत जल स्तर तेजी से खत्म हो रहा है।लेकिन बिना अनुमति खोदे जा रहे नलकूप पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
गर्मी के सीजन में जलस्तर को व्यवस्थित रखने जारी किए थे आदेश
जिले के कई गांवों में जलसंकट की स्थिति निर्मित हो चुकी है। ग्रामीण अंचलों में लोग दूर दूर से पानी ढोने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है। इस बीच भूमिगत जल स्तर भी तेजी के नीचे खिसक रहा है।जलसंकट को भांपते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही कुछ निर्देश जारी कर दिए थे। इसमें सबसे अहम आदेश गर्मी के सीजन में नलकूप खनन पर रोक का था। नलकूप खनन रोक संबंधी इस आदेश का जिले में बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है। जिले भर में दर्जनों बोरिंग मशीनें निजी बोर खनन करते हुए देखी जा सकती हैं। जो मशीनों से निजी नलकूप खनन का ठेका ले रहे हैं। इन्हें कलेक्टर दुबे के आदेश की बिल्कुल परवाह नहीं है। वहीं जिन क्षेत्र में जलसंकट हैं, वहां भी लोग मशीनों से बोर करा रहे हैं।