जनरल ऑब्जर्वर डॉ प्रीतम बी.यशवंत ने उदयपुरा विधानसभा में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षणलिया तमाम व्यवस्थाओं का जायजा
जनरल ऑब्जर्वर डॉ प्रीतम बी.यशवंत ने उदयपुरा विधानसभा में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षणलिया तमाम व्यवस्थाओं का जायजा
।रायसेन।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 140-उदयपुरा के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर आईएएस डॉ प्रीतम बी.यशवंत ने उदयपुरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम नानपोन तथा सिलगेना में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनरल ऑब्जर्वर डॉ प्रीतम बी.यशवंत ने कहा कि गर्मी को देखते हुये मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान टेंट, मेडिकल किट और पानी जैसी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने दिग्वाड एसएसटी चेक प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा में 26 अप्रैल 2024 को मतदान सम्पन्न होना है।